filmy style police stopped a jackfruit-loaded van found Ganja smuggling


Last Updated:

डेहरी ऑन सोन के राष्ट्रीय राजमार्ग पर जैसे ही एक संदिग्ध पिकअप वाहन गुजरा, पुलिस ने चारों ओर से फिल्मी अंदाज़ में घेराबंदी की और वाहन को रोक लिया. फिर जब गाड़ी की जांच हुई, तो सब हैरान रह गए.

X

प्रतीकस्तमक

प्रतीकस्तमक तस्वीर

हाइलाइट्स

  • पुलिस ने कटहल वैन में 2 क्विंटल 75 किलो गांजा पकड़ा.
  • गांजा तस्करी की साजिश का पर्दाफाश, दो तस्कर गिरफ्तार.
  • गांजे की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई गई.

रोहतास:- जिले की पुलिस ने नशे के धंधे पर एक बड़ी चोट करते हुए गांजा तस्करों की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है. यह पूरी कार्रवाई किसी बॉलीवुड फिल्म के सस्पेंस सीन से कम नहीं रही. डेहरी ऑन सोन के राष्ट्रीय राजमार्ग पर जैसे ही एक संदिग्ध पिकअप वाहन गुजरा, पुलिस ने चारों ओर से फिल्मी अंदाज़ में घेराबंदी की और वाहन को रोक लिया. जब पिकअप की तलाशी ली गई, तो उस पर कटहल लदे हुए थे. लेकिन उनके नीचे बारीकी से छिपाकर करीब 2 क्विंटल 75 किलो गांजा रखा गया था. तस्कर इसे उड़ीसा से लेकर बिहार के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करने जा रहे थे.


घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा
इस पूरे ऑपरेशन की कमान खुद रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार संभाल रहे थे. उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से गांजे की एक बड़ी खेप बिहार पहुंचाई जा रही है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने डेहरी के पास एक रणनीतिक योजना बनाकर संदिग्ध वाहन को रोकने का निर्णय लिया. योजना के अनुसार, जैसे ही पिकअप वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचा, पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी की और वाहन को पकड़ा.

जब गाड़ी की तलाशी शुरू हुई, तो सबसे पहले पुलिस को सिर्फ कटहल दिखाई दिए. लेकिन जब नीचे की तहें हटाकर देखा गया, तो कटहल की परतों के नीचे बड़ी मात्रा में गांजा छुपाकर रखा गया था. पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान करते हुए यह पता चला कि दोनों पहले भी शराब तस्करी के मामलों में शामिल रहे हैं.


इतने लाख का गांजा बरामद
पुलिस ने बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपये से अधिक बताई है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस यह जानने में जुटी है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग और नेटवर्क शामिल हैं. अधिकारियों का मानना है कि इस गिरोह के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं.

इस कार्रवाई के बाद जिले के नशा माफियाओं में हड़कंप मच गया है. पुलिस की इस फिल्मी स्टाइल वाली कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की है. लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह कार्रवाई होती रही, तो रोहतास में नशे का कारोबार पूरी तरह खत्म किया जा सकता है. एसपी रौशन कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी हाल में नशे के अवैध कारोबार को जिले में पनपने नहीं दिया जाएगा.

homebihar

कटहल के पीछे छुपा था नशे का जाल, फिल्मी अंदाज में पुलिस ने किया पर्दाफाश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *