वडोदरा: शादी के कचरे पर 2500 रुपये का जुर्माना

Last Updated:

Vadodara: वडोदरा के अंजवा रोड पर शादी की बारात के बाद सड़क पर फैले कचरे को लेकर नगर निगम ने दूल्हे के रिश्तेदार पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया. पटाखों और कंफेटी से गंदगी फैलने पर निगम ने त्वरित कार्रवाई की और …और पढ़ें

दुल्हन के पास पहुंचा दूल्हा, बोला- 'मेरा मूड खराब है क्योंकि...' फिर जो हुआ...VMC ने चलती बारात में लगाया जुर्माना (Image Credit- AI)

हाइलाइट्स

  • शादी के जश्न के बाद गंदगी फैलाई
  • दूल्हे के रिश्तेदार पर 2500 का जुर्माना
  • वडोदरा नगर निगम की सख्त कार्रवाई

वडोदरा: शादी खुशियों से भरा जश्न होती हैं. हर दुल्हन शादी के दिन अपने दूल्हे का बेसब्री से इंतजार करती है. लेकिन शादी के खास दिन दूल्हा लेट पहुंचे तो दुल्हन का दूल्हे से सवाल पूछना स्वाभाविक है. ठीक ऐसा ही कुछ हुआ वडोदरा में, जहां एक दूल्हा बड़े धूम-धाम से अपनी दुल्हन को लेने जा रहा था, लेकिन जब लेट पहुंचा तो दुल्हन ने उससे सवाल पूछा कि आखिर इतनी देर क्यों हो गई? तब दूल्हे ने बताया, ‘मेरा मूड खराब है’. जब दुल्हन ने मूड खराब होने का कारण पूछा तो दुल्हन की हंसी छूट गई. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि दुल्हे के लेट पहुंचने पर भी दुल्हन की हंसी छूट गई? चलिए हम आपको बताते हैं.

दरअसल, दुल्हे ने दुल्हन से बताया कि, जब वो बारात लेकर आ रहा था तो वडोदरा नगर निगम ने बारात को रोककर 2500 रुपये का जुर्माना लगा दिया. जुर्माना लगाने का कारण था, पटाखों के कचरे जो कि सड़क पर फैल गए थे. यह घटना गुरुवार दोपहर के आसपास सामने आई, जब वडोदरा नगर निगम के अधिकारियों ने देखा कि कुछ घंटे पहले ही जिस सड़क को स्वच्छ किया गया था, वह अब कचरे से भरी हुई है तो एक बाराती पर जुर्माना लगा दिया. कारण जान दुल्हन के साथ सभी लोगों की हंसी छूट गई.

सड़कों पर फैला कचरा, जुर्माने की कार्रवाई
वडोदरा नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश तुंवर ने इस मामले की पुष्टि की और बताया कि बारात के आयोजन में इस्तेमाल हुए पटाखों के कचरे से सड़क पूरी तरह गंदी हो गई थी. उन्होंने बताया कि, ‘हमने तुरंत इसकी जांच की, जिसमें सामने आया कि कचरा दूल्हे का एक रिश्तेदार फैला रहा है. हमने रिश्तेदार पर 2,500 रुपये का जुर्माना लगाया. परिवार ने अपनी गलती स्वीकार की और जुर्माना भरने की सहमति दी.’ जुर्माना लगने के बाद वडोदरा नगर निगम ने कचरा साफ करने के लिए फिर से सफाई कर्मचारियों को तैनात किया.

नहीं है पहला मामला
बता दें, यह पहला मामला नहीं था, जब नगर निगम ने कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई की है. बुधवार को भी वडोदरा नगर निगम ने एक भाजी के ठेले और एक कैटरर पर कचरा फेंकने पर जुर्माना लगाया था. नगर निगम के उप नगर आयुक्त ने बताया कि कैटरर ने खाने के बचे हुए सामान को प्लास्टिक बैग में डालकर सड़क किनारे फेंक दिया था, जिससे वह सामान खुले में पड़ा रह गया था जिसे बेजुबान जानवर खाते हैं. नगर निगम के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और कड़ी कार्रवाई की.

homecrime

दुल्हन के पास पहुंचा दूल्हा, बोला- ‘मेरा मूड खराब है क्योंकि…’ फिर जो हुआ…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *