{“_id”:”68150039f626ba419207f4bc”,”slug”:”baghpat-12th-class-student-committed-suicide-by-swallowing-poisonous-substance-2025-05-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Baghpat: 12वीं के छात्र ने जहरीला पदार्थ निगलकर जान दी, सुसाइड नोट में लिखी ऐसी बात जानकर रह जाएंगे दंग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खेकड़ा कस्बे के मोहल्ला विजयनगर के 12वीं कक्षा के छात्र बादल (16) ने चार पेज का सुसाइड नोट लिखकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिवार वाले दिल्ली के अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। सुसाइड नोट में उसने सहपाठी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने चार घंटे तक शव को सड़क पर रखकर धरना दिया।