धूमधाम से लाया बारात, जयमाला भी पहनाई, सात फेरों की आई बारी तो दूल्हा बोला- जब औकात नहीं…

 

UP News: हर बेटी का सपना होता है कि उसके सपनों का राजकुमार घोड़े पर बैठकर आए. फिर उसे सात फेरे लेकर उसे अपने साथ विदा करके ले जाए. लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक दुल्हनिया के साथ कुछ ऐसा हुआ, जो किसी भी ब…और पढ़ें

हंसी खुशी लाया बारात, जयमाला भी पहनाई, सात फेरों की आई बारी तो किया इनकारदूल्हे ने दहेज की मांग की. (एआई जनरेटेड तस्वीर)

नोएडा: शादी को लेकर हर लड़के लड़की के अपने सपने होते हैं. लड़कियां जहां अपने सपनों के राजकुमार के आने का इंतजार करने लगती हैं. वहीं लड़के अपने घर को सजोने वाली की राह में रहते हैं. मगर सोचिए सात फेरे से पहले ही कुछ ऐसा हो जाए कि दुल्हन सजी धजी बैठी रह जाए तो उस पर और उसके घर वालों पर क्या बीतेगी. जी हां, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां दूल्हा बैंड-बाजा और बारात लेकर आया. जयमाल की रस्म भी उसने की. फिर बारी आई सात फेरों की तो दूल्हा दहेज की मांग पर अड़ गया.

मामला रेवतीपुर थाना क्षेत्र के उधरनपुर गांव का है. यहां पर 16 अप्रैल को एक लड़की की शादी सुहवल थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट के रहने वाले दुर्गेश कुमार से तय हुई थी. फिर बारात भी पहुंची और बाराती भी. सब कुछ सही चल रहा था. सारी रस्मे अच्छे से हो रही थीं, लेकिन 7 फेरे लेने से पहले ही दूल्हे ने 2 लाख नकद दहेज की मांग कर दी.

खुशी-खुशी बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन को देख लगा रोने, उदास होकर बोला- ‘7 फेरे लूंगा लेकिन…’

दूल्हे ने दुल्हन के परिवार वालों से कहा कि मुझे दो लाख रुपये दहेज चाहिए. नहीं तो शादी नहीं करूंगा. बारात वापस ले जाऊंगा. यह सुनकर दुल्हन के परिवार के होश उड़ गए. दुल्हन के पिता ने काफी समझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मेरे पास इतना पैसा नहीं है. पहले ही शादी में लाखों रुपये खर्च हो चुके हैं. अब मैं कहां से इतना पैसा लाऊंगा. मगर, दूल्हे राजा को अपने होने वाले ससुर पर जरा भी तरस नहीं आया. वो अपनी जिद पर अड़ा रहा. बात इस कदर बिगड़ गई कि दूल्हे पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी.

चुभी शौहर की दाढ़ी, तो सफाचट देवर संग मनाई सुहागरात, अब आई वापस, सुनने मिले ‘वो’ तीन शब्द

इस दौरान लड़की का भाई अपने जीजा को बचाने गया. तब दूल्हे दुर्गेश ने परिजनों के साथ मिलकर उसे भी पीटा. इस दौरान गाली गलौज करते हुए कहा- जब तुम्हारी औकात नहीं थी तो क्यों शादी तय की. अब दहेज में जब तक 200000 नगद और गाड़ी दोगे तभी शादी होगी. यदि पुलिस को इस बात की जानकारी दोगे तो जान से भी हाथ धो बैठोगे. यह मंजर देख शादी में आए बाकी मेहमान भी दंग रह गए. फिर दूल्हा वहां से बारात वापस लेकर चला गया.

शादी टूटते देख दुल्हन की हालत खराब हो गई. मगर, फिर उसने थाने जाकर दूल्हे समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

homeuttar-pradesh

हंसी खुशी लाया बारात, जयमाला भी पहनाई, सात फेरों की आई बारी तो किया इनकार

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *