न सुन सकता, न बोल सकता… लेकिन चोरी ऐसे, जैसे मास्टरमाइंड हो! मोबाइल ने खोला राज तो सभी दंग

 

खंडवा. खंडवा से एक अनोखी चोरी की घटना सामने आई है, जो चौंकाती भी है और मुस्कराने पर मजबूर भी करती है. यह कहानी है एक ऐसे चोर की, जो न सुन सकता है और न बोल सकता है. लेकिन चोरी ऐसे करता था जैसे किसी क्राइम स्कूल से गोल्ड मेडल लेकर आया हो.

यह चोर खामोशी से चलता था. इशारों में योजना बनाता और दुकानों को इस तरह खाली करता जैसे टोपी से जादूगर खरगोश निकाल रहा हो. लेकिन हर होशियार चोर एक न एक गलती करता है. इस बार गलती एक सेल्फी ने करवा दी.

शहर की मिठाई दुकान बनी निशाना
घटना सोमवार तड़के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. चोर ने तीन दुकानों के शटर तोड़े, लेकिन दो दुकानों में कुछ खास हाथ नहीं लगा. फिर उसकी नजर पड़ी अग्रवाल मिष्ठान भंडार पर. मिठाई की दुकान का शटर तोड़ा गया और चोर अंदर घुसा. वहां उसने मिठाइयों का जमकर लुत्फ उठाया. रसगुल्ले, बर्फी, गुलाब जामुन जैसी मिठाइयां खा डालीं.

चोरी के बीच ली ‘क्राइम स्पॉट सेल्फी’
चोरी के दौरान चोर ने अपने मोबाइल से दुकान के अंदर खड़े होकर सेल्फी ली. शायद वह इस पल को यादगार बनाना चाहता था. लेकिन असली गलती उसने वहीं कर दी. भागते समय वह अपना मोबाइल दुकान में ही भूल गया.

मोबाइल ने खोली पहचान
सुबह जब दुकान मालिक दीपू अग्रवाल दुकान पर पहुंचे तो ताला टूटा मिला. मिठाइयां बिखरी थीं. गल्ला खाली था और एक मोबाइल काउंटर पर पड़ा था. CCTV में चोर की तस्वीरें साफ नजर आ रही थीं. मिठाई खाते और सेल्फी लेते हुए उसका चेहरा कैमरे में कैद हो गया था.

पुलिस ने चंद घंटों में पकड़ा चोर
पुलिस ने मोबाइल की डिटेल निकाली और चोर की पहचान हुई. नाम दगड़ुबा. महाराष्ट्र के जालना जिले का निवासी. पुलिस की टीम महाराष्ट्र गई और आरोपी को पकड़कर खंडवा ले आई.

पूछताछ भी हुई इशारों में
थाने में पता चला कि चोर मूकबधिर है. न बोल सकता है, न सुन सकता है. पुलिस के सामने अब चुनौती थी कि पूछताछ कैसे हो. इसके लिए साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट को बुलाया गया. इशारों में सवाल हुए. इशारों में ही जवाब मिले. और आखिरकार चोर ने गुनाह कबूल कर लिया.

चोरी में इस्तेमाल किया गया नकद भी पुलिस ने बरामद कर लिया. कुल सवा लाख रुपए की रिकवरी हुई. इसके बाद खामोश चोर को जेल भेज दिया गया. यह वारदात बताती है कि अपराध का कोई चेहरा नहीं होता. न भाषा. न आवाज. पर हर गलती एक सबूत जरूर छोड़ती है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *