A big gift for children in Lucknow | लखनऊ में बच्चों के लिए बड़ी सौगात: बीकेटी अस्पताल में 44 बेड का पीडियाट्रिक केयर यूनिट शुरू, पीजीआई के बाद सबसे बड़ा – Lucknow News
लखनऊ4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय में नवजात शिशुओं के लिए डेडिकेटेड पीडियाट्रिक केयर सेंटर की शुरुआत हो गई है। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शनिवार को इस यूनिट का उद्घाटन किया।
यह पीजीआई के बाद प्रदेश का सबसे बड़ा एमएनसीयू होगा। इसमें 44 बेड की सुविधा होगी। इस यूनिट में एमएनसीयू, जनरल पीडियाट्रिक वार्ड और एलएमयू शामिल हैं। इसी के साथ पीडियाट्रिक वार्ड, स्पोक एवं हब पैथालॉजी और जनऔषधि केंद्र का भी लोकार्पण किया गया।

राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय में डेडिकेटेड पीडियाट्रिक केयर सेंटर की शुरुआत के दौरान मौजूद लोग।
पैथालॉजी भी शुरू हुई
अस्पताल में ‘स्पोक और हब’ मॉडल पर पैथोलॉजी लैब भी शुरू की गई है। यह लैब लखनऊ के आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से जुड़ी होगी। इनमें बीकेटी, इटौंजा, अलीगंज, गुड़म्बा, माल, मलिहाबाद, काकोरी और जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर शामिल हैं। लैब 24 घंटे संचालित होगी और यहां सभी प्रकार की रक्त जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल में पीजीआई जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। नवजात शिशुओं को अब मां के साथ यहीं रखकर इलाज किया जा सकेगा। इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत वृक्षारोपण कर माताओं को सम्मान दिया गया।