Administration’s action against illegal mining continues in Gonda | गोंडा में अवैध खनन पर प्रशासन का एक्शन जारी: अवैध मिट्टी खनन को लेकर छापेमारी, मौके से दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा – Gonda News


गोंडाकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

गोंडा जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने इन दिनों अपना कड़ा रुख अपनाया है। लगातार अवैध खनन की शिकायत मिलने पर छापेमारी करके कार्रवाई भी की जा रही है। देर रात थाना नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गागंज मांझा इलाके में अवैध रूप से की जा रही मिट्टी खनन की सूचना पर प्रशासन ने छापेमारी कर दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मौके पर ही जब्त कर लिया। यह कार्रवाई क्षेत्रीय प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह विशेष अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में एक अन्य मामले में छापेमारी के दौरान एक बालू लदे ट्रक का भी चालन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक से संबंधित आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए थे और बालू के स्रोत को लेकर भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चालान किया गया।

डीएम नेहा शर्मा द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान अब तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों स्थानों पर छापेमारी की गई है। इन कार्रवाइयों में 30 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की जा चुकी हैं, जिनमें अवैध रूप से मिट्टी और बालू लदा हुआ पाया गया।

अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन से पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचता है और शासन को राजस्व की भी हानि होती है। प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि अवैध खनन के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। खनन माफियाओं की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आमजन से भी अपील की गई है कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।प्रशासन की इस सख्ती से अवैध खनन करने वालों में डर का माहौल है और उम्मीद की जा रही है कि इससे जिले में अवैध खनन की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *