मामी बनी तो खुशी-खुशी पहुंची ननद के घर, भौजाई पर ठहर गई ननदोई की नजर, कमरे में गई तो भूला रिश्ता

 

UP News: उत्तर प्रदेश में आए दिन कोई न कोई ऐसा मामला सामने आ जाता है, जिससे रिश्तों पर से विश्वास उठने लगे. अब नोएडा से एक ऐसा ही केस आया है, जहां एक ननदोई ने सारी हदें पार कर दीं.

मामी बनी तो खुशी-खुशी पहुंची ननद के घर, भौजाई पर ठहर गई ननदोई की नजर, फिर...भाभी पर ननदोई की गलत नजर. (सांकेतिक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • नोएडा में ननदोई पर रेप का आरोप लगा.
  • पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक घर में छोटी सी बच्ची के आने से जहां खुशियां का माहौल होना चाहिए था. वहां आज थाने के चक्कर लग रहे हैं. दरअसल, एक महिला ने अपने ननदोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि वह मामी बनी तो खुशी-खुशी ननद के घर गई. मगर वहां उसके ननदोई ने पिस्टल तानकर उसके साथ रेप किया. फिर अश्लील तस्वीरें दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

यह है मामला
पीड़ित महिला ने बताया कि साल 2022 में बागपत के रहने वाले लड़के से उसकी शादी हुई. वह अपने पति के साथ गाजियाबाद में रहने लगी. वहीं ननद- ननदोई नोएडा सेक्टर-105 में रहते हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब से उसकी शादी हुई है. तब से ही उसकी ननद का पति उस पर गलत नजर रखता था. साल 2023 की नवंबर में उसकी ननद को अस्पताल में बेटी हुई. इस पर ननद मुझे अपने साथ अपने घर ले गई.

खुशी-खुशी बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन को देख लगा रोने, उदास होकर बोला- ‘7 फेरे लूंगा लेकिन…’

पिस्टल तानी
शाम के समय मैं अपने ननद के घर के एक कमरे थी. तभी ननदोई कमरे में आया और मुझको पीछे से दबोच लिया. फिर उसने मेरी कनपटी पर पिस्टल तानी और मेरे साथ रेप किया. इसके बाद से वह अश्लील तस्वीरें दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा. शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं पीड़िता ने इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग में भी की है.

homeuttar-pradesh

मामी बनी तो खुशी-खुशी पहुंची ननद के घर, भौजाई पर ठहर गई ननदोई की नजर, फिर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *