FIR lodged against YouTubers under POCSO Act | यू-ट्यूबरों के खिलाफ पॉस्को एक्ट में हुई FIR: अलीगढ़ के लोधा में तीन यू-ट्यूबरों पर हुआ था मुकदमा, ग्रामीणों ने नग्न करके की थी पिटाई – Aligarh News



तीनों आरोपियों के खिलाफ अब पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के गांव चिकावटी में नाबालिग छात्रा का रास्ता रोककर छेड़खानी करने वाले तीनों यू-ट्यूबरों के खिलाफ अब पॉस्को एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया ह

.

वहीं पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि तीनों युवकों की ओर से उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। जिसके कारण पूरा परिवार डर की स्थिति में है। आरोपियों ने नाबालिग छात्रा का रास्ते से जाने के दौरान वीडियो बनाया था और हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश भी की थी। जिसके चलते तीनों पर पहले भी मुकदमा दर्ज हुआ था।

तीनों आरोपियों की हुई थी पिटाई

सारी घटना गांव चिकावटी की है। पीड़ित छात्रा एएमयू की छात्रा है। वह 26 अप्रैल को वह अपने घर जा रही थी। तभी रास्ते में तीनों आरोपी प्रदीप, राहुल और छविकांत ने छात्रा का वीडियो बनाने की कोशिश की थी और विरोध करने पर हाथ पकड़कर खींचा था और छेड़खानी की थी।

छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ लिया था और उनकी जमकर पिटाई कर दी थी। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने तीनों की नग्न करके पिटाई की थी, जिसके बाद इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। पहले दिन पुलिस ने आरोपियों पर शांति भंग की कार्रवाई की थी, जिसके बाद छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हुआ था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *