Protest against the case against Neha Rathore and Prof. Kakoti | नेहा राठौड़ और प्रो. काकोटि पर मुकदमे के खिलाफ प्रदर्शन: गुलाम अहमद सिद्दीकी बोले-लोकतंत्र की आवाज दबाने की कोशिश – Raebareli News


आशीष कुमार श्रीवास्तव | रायबरेली7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ में इंकलाब नौजवान सभा, एपवा और आइसा ने संयुक्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसमें लोक गायिका नेहा सिंह राठौर और लखनऊ विश्वविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ. मद्री काकोटी के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की गई।

इंकलाबी नौजवान सभा के अध्यक्ष गुलाम अहमद सिद्दीकी ने कहा कि दोनों के खिलाफ दर्ज एफआईआर और नोटिस अनुचित हैं। उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया। यह मामला 3 मई को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़ा है।

एपवा की जिला संयोजक आलिया ने कहा कि पहलगाम हमला सुरक्षा व्यवस्था की विफलता थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जांच करने की बजाय इस मुद्दे का इस्तेमाल विरोध की आवाज दबाने में कर रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार सुरक्षा में हुई चूक की जिम्मेदारी लेने की बजाय, सवाल पूछने वालों पर कार्रवाई कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *