The body of a young man was found near Uttarethia railway station | उतरेठिया रेलवे स्टेशन के पास मिला युवक का शव: बाराबंकी का रहने वाला था, नहीं हुई पुलिस से शिकायत – Lucknow News


लखनऊ3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ के पीजीआई इलाके में उतरेठिया रेलवे स्टेशन के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव मिला। पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन और आधार कार्ड से उसकी पहचान की। मृतक का नाम अंकुश कनौजिया है। वह 24 वर्ष का था और जनपद बाराबंकी का रहने वाला था।

अंकुश अपने पिता प्रेम के साथ वृंदावन योजना सेक्टर 6 में किराए पर रहता था। वह कपड़े धोने और प्रेस का काम करता था। पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *