There is also fraud in the schemes of Home Department, Kanpur DM, Kanpur news Hindi, kanpur | गृह विभाग की योजनाओं में भी धांधली: थाना व आवासीय निर्माण में डीएम ने पकड़ी कमियां; इंजीनियर की जगह मिस्त्री करते रहे निगरानी – Kanpur News
डीएम ने निर्माण कार्य में पकड़ी कमियां।
गृह विभाग की योजनाओं में भी धांधली सामने आई है। शनिवार को डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने सेन पश्चिम पारा में निर्माणाधीन थाना और आवासीय परिसर के निर्माण कार्य में धांधली पकड़ी है। बिल्डिंग के पिलर तक में कमियां पाई गई। यही नहीं निर्माण कार्य इंजीनियर क
.
मिली तकनीकी खामियां और निगरानी में कमी डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान स्ट्रक्चरल डिजाइन में पीडब्ल्यूडी और सीपीडब्ल्यूडी द्वारा कमियां पाई गई हैं। साइट पर कोई भी इंजीनियर नहीं मिला। निर्माण कार्य की निगरानी मिस्त्री व श्रमिकों के ऊपर छोड़ दी गई, जो मानकों के अनुरूप नहीं है।

निर्माण कार्य में कमियों को लेकर डीएम ने जताई नाराजगी।
पर्यावरण एनओसी तक नहीं ली गई डीएम ने बताया कि 5 करोड़ रुपए लागत से अधिक की परियोजनाओं में पर्यावरण एनओसी जरूरी होती है, लेकिन वो भी नहीं ली गई। निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से पाया गया। कई स्थानों पर बीम भी क्षतिग्रस्त पाई गई। भवन को संरचनात्मक रूप से असुरक्षित घोषित किया जा सकता है।
डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश निर्माण कार्य में कमियां मिलने पर डीएम ने निर्माण एजेंसी (यूपी कोका) के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई को कहा है। संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा एचबीटीयू से स्ट्रक्चर की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
इन दो परियोजनाओं का हो रहा निर्माण 1. एक आवासीय परियोजना (लागत: लगभग 8.5 करोड़ रुपए) 2. एक अनावासीय परियोजना थाना (लागत: लगभग 17 करोड़ रुपए)