पेंशनरों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध कोषागार कार्यालय: समय पर पेंशन के लिए विशेष प्रयास, अधिकारी बोले- बुजुर्गों की खुशी हमारी प्राथमिकता – Ballia News

पुष्पेंद्र कुमार तिवारी | बलिया3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रिष्ठ कोषागार अधिकारी आनंद दूबे। - Dainik Bhaskar

रिष्ठ कोषागार अधिकारी आनंद दूबे।

बलिया के वरिष्ठ कोषागार कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ कोषागार अधिकारी आनंद दूबे ने पेंशनरों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

 

दैनिक भास्कर से बातचीत में आनंद दूबे ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य पेंशनरों को समय पर पेंशन उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि पेंशनरों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है।

कोषागार अधिकारी ने बताया कि वे केवल एक अधिकारी नहीं, बल्कि एक संवेदनशील मानव भी हैं। उनका मानना है कि सभी को समय पर वेतन और पेंशन मिलनी चाहिए। विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी के रूप में वे संस्थान की प्रगति के लिए भी कार्यरत हैं।

उन्होंने बलिया जनपद की उन्नति की कामना की। कहा कि बलिया जनपद आगे बढ़े,चन्द्रशेखर,शक्ति दूबे जैसे नाम रोशन करें। भगवान से प्रार्थना है।अधिकारी ने पेंशनरों की दीर्घायु और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *