Body of a young man found hanging from a tree in Jhansi, jhansi news, jhansi police, jhansi station | झांसी पेड़ पर लटका मिला युवक का शव: स्टेशन रोड पर बने ऑयल डिपो कर्मी ने जलाई लाइट तो दिखाई पड़ी अर्धनग्न लाश – Jhansi News
झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है। ऑयल डिपो में कार्यरत कर्मी की नजर लाश पर पड़ी तो उसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शव को पेड़ से उतारकर उसकी पहचान की गई। लेकिन जानकारी नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस
.
रविवार को स्टेशन से चित्रा चौराहा की तरफ आने वाले रास्ते पर बने इंडियन ऑयल डिपो के सामने युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वह पेड़ से फांसी के फंदे पर झूल गया था। रेलवे में कार्यरत कर्मी योगेश किशोर ने बताया कि रविवार को उनकी शाम 4 से रात 12 बजे की शिफ्ट थी। वह ड्यूटी पर ही तैनात थे। योगेश ने बताया कि देर शाम जब अंधेरा होने लगा तो वह कार्यालय के बाहर की लाइट जलाने मेन गेट पर आए। उन्होंने लाइट जलाई और बाहर जाकर देखा कि लाइट जली है या नहीं। इसी दौरन गेट से सिर्फ 30 मीटर दूर लगे पेड़ पर उन्हें कोई व्यक्ति पेड़ पर चढ़ा हुआ प्रतीत हुआ। लेकिन जब उन्होंने गौर से देखा तो एक युवक फांसी के फंदे पर झूलता दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने अपने अधिकारियों को फोन कर इसकी जानकारी देते हुए रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी। घटना सिविल पुलिस नवाबाद थाना क्षेत्र की होने के चलते रेलवे उन्हें सूचना दी। यहां फोरेंसिक टीम और नवाबाद पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा।
अर्धनग्न है युवक का शव
पेड़ से लटका मिला युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है। उसके तन पर केवल एक जींस है जबकि ऊपरी हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं मिला है। पुलिस ने मृतक की जींस की जेबों को खंगाला तो उसके पास कोई टिकिट या पहचान के लिए कुछ नहीं मिला। ऐसे में माना जा रहा है कि वह खानाबदोश युवक है। सम्भवना जताई जा रही है कि युवक शराब का आदी भी है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है।