Huge fire in Kidwai Nagar, Kanpur | कानपुर के किदवई नगर में भीषण आग: 40 दुकान बाजार में 6 दुकानें जली; 25 फीट तक उठीं लपटें – Kanpur News


कानपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कानपुर के किदवई नगर स्थित 40 दुकान मार्केट में रविवार को भोर में भीषण आग लग गई। सुबह 4:30 बजे अवैध रूप से बनी घड़े, मटके और कूलर की एक दुकान से आग की शुरुआत हुई। आग ने देखते ही देखते आसपास की 5 अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

क्षेत्रीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर तुरंत दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

आग की लपटें 25 फीट तक उठाती देख लोगो दहशत में आ गए । आग तेजी से फैलने लगी जिसके कारण वहां मौजूद लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे ,शोर मचाकर लोगों से मदद मांग रहे थे।

टट्टर से बनी दुकानें जहां बनी हुईं हैं। वह अवैध अतिक्रमण की श्रेणी में आती हैं। नगर निगम ने पहले भी कई बार इन दुकानों को हटाया। लेकिन दुकानदार फिर से दुकानें लगा लेते हैं।

इससे पहले भी यहां लग चुकी है आग यह पहली बार नहीं है दुकान मार्केट आग की चपेट में आया है। जनवरी 2022 में भी इसी मार्केट में आग लगने से 8 दुकानें जल गई थीं। उस समय कुछ दुकानदारों ने शॉर्ट सर्किट की थ्योरी को नकारते हुए आग को साजिश बताया था।

अतिक्रमण हटाए जाने की मांग क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है कि मार्केट में आग से निपटने के उचित इंतजाम किए जाएं और अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाया जाए। उनका कहना है कि अतिक्रमण के चलते दमकल गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में देरी होती है, जिससे नुकसान और अधिक बढ़ जाता है।

CFO दीपक शर्मा ने बताया है कि जैसे ही मिनी कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना मिली तुरंत ही दमकल की गाड़ियां रवाना कर दी गई। आग ने विकराल रूप ले लिया था पूरी बाजार में आग फैल सकती थी ,लेकिन समय रहते आग को बुझा दिया गया। इससे बड़ा नुकसान होने से बच गया है। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। संभवतः शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *