Truck and tractor trolley collide in Sonbhadra | सोनभद्र में ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर: एक युवक की मौत, दो घायल; पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया – Sonbhadra News
मनोज कुमार वर्मा | सोनभद्र1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुआरा गेट पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और राहगीरों ने मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।