Accident while saving a bike rider in Mathura | मथुरा में बाइक सवार को बचाने में हादसा: दो कारों की आमने-सामने टक्कर में 5 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती – Mathura News
मथुरा1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मथुरा के पानीगांव वृंदावन कट रोड पर एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कारों में सवार 5 लोग घायल हो गए। घटना पुलिस चौकी से मात्र 500 मीटर की दूरी पर हुई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत मदद के लिए आगे बढ़कर घायलों को कारों से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पानीगांव चौकी प्रभारी कपिल कुमार वसिष्ठ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार घायल युवक वृंदावन से अलीगढ़ जा रहे थे। पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कारों को सड़क से हटवाया और यातायात सुचारू करवाया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।