राजेंद्रा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे इंटरनेशनल नो डाइट डे मनाया
मोगा, 6 मई ( ) : शहर की प्रमुख शिक्षण संस्था राजेंद्रा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटरनेशनल नो डाइट डे मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर सीमा शर्मा और अध्यक्ष राघव शर्मा और वाइस प्रिंसिपल अंजू जिंदल ने बच्चों को बताया कि अंतर्राष्ट्रीय आहार निषेध दिवस की शुरूआत सबसे पहले मैरी इवांस यंग ने 1992 में की थी। इस दिन का उद्देश्य दुनिया भर के पुरुषों और महिलाओं को अपने शरीर की सराहना करने में मदद करना था। इस मौके पर स्कूल के सभी अध्यापक और विद्यार्थी भी मौजूद थे।