21 departments will be involved in the mock drill in Jhansi, jhansi news, jhansi police, jhansi ssp, jhansi dm | झांसी में 21 विभाग होंगे मॉक ड्रिल में शामिल: हर मोर्चे पर नागरिक सुरक्षा के लिए तैयार हैं सिविल डिफेंस और पुलिस, सायरन बजने से लेकर बंकर में जाने तक मिलेगी जानकरीं – Jhansi News
झांसी के इसी पुलिस ग्राउंड में होगी मॉक ड्रिल : सांकेतिक तस्वीर
झांसी में मॉक ड्रिल के लिए पुलिस लाइन में तैयारी की गई है। पहले मॉक ड्रिल का समय सूरज ढलने के बाद का रखा गया था लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया। आज होने वाले मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस के गुर नागरिकों को बताए जाएंगे। साथ ही देश की भीतरी सुरक्षा के
.
मंगलवार को एससपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने पत्रकारों को जानकारी देकर बताया कि बुधवार शाम 6 बजे सिविल डिफेंस के लिए मॉक ड्रिल होगा। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने फिर से वीडियो बाईट जारी कर इसका समय बदलकर दो घंटे पहले शाम 4 बजे कर दिया। बता दें कि आज होने वाले मॉक ड्रिल में पुलिस, फायर ब्रिगेड, ट्रैफिक, राज्य आपदा प्रबंधन विभाग, होमगार्ड, पीआरडी, एससीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक, निजी कंपनी के गार्ड, आरपीएफ, जीआरपी, स्काउट एंड गाइड समेत 21 विभाग और संगठन भाग ले रहे हैं। इस मॉक ड्रिल में आपात स्थिति या युद्ध के समय नागरिकों को कैसे सुरक्षित किया जाए, इसको लेकर मॉक ड्रिल होगा। इसके अलावा सूरज ढलने के बाद सायरन बजाकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कैसे बढ़ना है, इसकी भी जानकारी दी जाएगी।
ब्लैक आउट का भी होगा मॉक ड्रिल
प्रशासन आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी ताकत और तैयारियों को परखने के साथ ही यहां सायरन बजाकर ये देखेगा कि सायरन बजने पर नागरिकों की क्या प्रतिक्रिया होती है। इससे पहले जानकारी नहीं दी जाएगी। साथ ही युद्ध जैसे हालात में होने वाले ब्लैक आउट को लेकर भी जरूरी सावधानी बरतने की योजना पर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।