Bagline’s new store in Hazratganj | बैगलाइन का हजरतगंज में नया स्टोर: लखनऊ में चौथा और देश में 47वां आउटलेट, टॉमी हिलफिगर समेत कई ब्रांड्स उपलब्ध – Lucknow News
लखनऊ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ब्रांड कॉन्सेप्ट्स लिमिटेड ने लखनऊ के हजरतगंज में अपना नया बैगलाइन स्टोर खोला है। यह लखनऊ में कंपनी का चौथा और देश में 47वां स्टोर है। स्टोर में टॉमी हिलफिगर ट्रैवल गियर, यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन और एरोपोस्टल जैसे प्रीमियम ब्रांड्स के कलेक्शन मौजूद हैं।
स्टोर को आधुनिक डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। यहां ग्राहकों को स्टाइलिश हैंडबैग, ट्रैवल बैकपैक, टोट बैग और ऑफिस ब्रीफकेस की विस्तृत रेंज मिलेगी। 4 मई, 2025 को स्टोर का उद्घाटन फिक्की एफएलओ की पूर्व अध्यक्ष विभा अग्रवाल और ब्रांड कॉन्सेप्ट्स के हेड ऑफ रिटेल ऑपरेशंस चेतन्य मालटेरे ने किया।

ब्रांड कॉन्सेप्ट्स लिमिटेड ने लखनऊ के हजरतगंज में अपना नया बैगलाइन स्टोर खोला है।
कंपनी का लक्ष्य ग्राहकों को पर्सनलाइज्ड शॉपिंग
मालटेरे ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य ग्राहकों को पर्सनलाइज्ड शॉपिंग अनुभव देना है। उन्होंने बताया कि टीम हर ग्राहक को उनकी पसंद का बैग उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी लखनऊ के फैशन-प्रेमी ग्राहकों के बीच मजबूत पहचान बनाने की दिशा में काम कर रही है।