Fourth death anniversary of Bageshwar Dwivedi in Mastipur | मस्तीपुर में बागेश्वर द्विवेदी की चौथी पुण्यतिथि: हवन-पूजन के बाद भंडारे में हजारों लोगों ने लिया प्रसाद – Lucknow News


लखनऊ6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

निगोहां क्षेत्र के मस्तीपुर में मंगलवार को वरिष्ठ समाजसेवी बागेश्वर द्विवेदी की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में सबसे पहले हवन-पूजन किया गया। इसके बाद स्मृतिशेष बागेश्वर द्विवेदी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए गए।

विशाल भंडारे का आयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी, जगदीश द्विवेदी, मनोज द्विवेदी, जय शंकर और विजय शंकर ने किया। भंडारे में क्षेत्रीय लोगों और राहगीरों को पूड़ी-सब्जी, छोले-चावल और बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया। सुबह से लेकर देर शाम तक चले इस भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इनमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयम्बकं त्रिपाठी, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, यूपीसीएलडीएफ के पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी और विधायक अमरेश कुमार रावत प्रमुख थे। प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम अंकित शुक्ला और एसीपी रजनीश वर्मा मौजूद रहे।

इसके अलावा पूर्व एमएलसी अरविंद कुमार त्रिपाठी, एलडीबी के पूर्व निदेशक अनिल त्रिपाठी, भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक तिवारी, सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा, रिटायर्ड आईएएस राम बहादुर और कई अन्य राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। स्थानीय प्रशासन की ओर से मोहनलालगंज इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह और निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी भी उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *