Mock drill will be conducted in Bareilly to deal with war | बरेली में युद्ध से निपटने के लिए होगी मॉक ड्रिल: डीएम ने एयर फोर्स, आर्मी, पुलिस अधिकारियों और सिविल डिफेंस के साथ की मीटिंग – Bareilly News
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हिंदुओं के नरसंहार के बाद युद्ध जैसे हालात बने हुए है। केंद्र की मोदी सरकार ने युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए बरेली में मॉक ड्रिल के आदेश दिए है। कल यानी बुधवार को रात 7 बजकर 59 मिनट पर सायरन बजेगा। और पूरे शहर
.
7 मई की रात 7:59 मिनट पर होगी मॉक ड्रिल
मॉक ड्रिल को लेकर डीएम अविनाश सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग ली। मीटिंग में एयर फोर्स, आर्मी, पुलिस के अधिकारी, सिविल डिफेंस के लोग मौजूद रहे। डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेश पर मॉक ड्रिल की जा रही है। 7 मई की रात 7:59 बजे सायरन बजते ही पूरे शहर में ब्लैक आउट हो जाएगा। जिसके बाद एयर फोर्स, आर्मी, सिविल डिफेंस के लोग युद्ध से निपटने का प्रयास करेंगे।
आईवीआरआई रोड पर होगी मॉक ड्रिल
डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि सभी विभागों के अधिकारी, नागरिक सुरक्षा के वार्डन, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में जो पूर्व सैनिक है। इसके साथ ही NCC, NSS के छात्र है, वे सभी मॉक ड्रिल में मौजूद रहेंगे। 7:59 मिनट से लेकर 10 मिनट के ब्लैकआउट की एक्सरसाइज की जाएगी। बरेली के आईवीआरआई रोड पर सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। जिस दौरान मॉक ड्रिल होगी उस दौरान ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। मीटिंग में डीएम अविनाश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य समेत सभी एसडीएम, एडीएम भी मौजूद रहे।