Opportunity to set up electronic component unit in Noida Authority will issue plan for 10 plots, plots will be of 1000 to 1500 square meters | नोएडा में इलेक्ट्रानिक कंपोनेंट यूनिट लगाने का मौका: प्राधिकरण निकालेगा 10 प्लाट की योजना, 1000 से 1500 वर्गमीटर के होंगे प्लाट – Noida (Gautambudh Nagar) News
सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण का प्रशासनिक खंड का कार्यालय।
नोएडा में इलेक्ट्रानिक कंपोनेंट को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों के लिए यहां छोटे प्लाट लेकर आ रही है। इन प्लाट का साइज 1000 वर्गमीटर से 1500 वर्गमीटर के आसपास होगा। पहले फेज में करीब 10 प्लाट निकाले जाएंगे। योजना
.
बड़ी मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट सीधे खरीद सकेंगी कच्चा मॉल
नोएडा ग्रेटरनेाएडा में बड़ी बड़ी मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट लग रही है। इनको सामान बनाने के लिए छोटे-छोटे कंपोनेंट की आवश्यकता होती है। यही कंपोनेंट बड़ी कंपनियों के लिए कच्चा मॉल भी होता है। जिसे लेने के लिए अक्सर कंपनियां कोलकाता , लुधियाना या अन्य शहर की इंडस्ट्री पर निर्भर रहते है। कंपोनेंट सेक्टर में चाइना का बाजार भी काफी बड़ा है। ऐसे में विदेशी बाजार की निर्भरता को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए नोएडा में इलेक्ट्रिक कंपोनेंट बनाने की यूनिट स्थापित करने की योजना है।
इलेक्ट्रानिक कंपोनेंट का बाजार बढ़ेगा
प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम ने बताया कि इसके लिए लैंड बैंक तलाश किया गया है। जल्द ही योजना को लॉन्च किया जाएगा। ये सिर्फ कंपोनेंट सेक्टर की इंडस्ट्री के लिए होगा। इसके अलावा स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए अलग से योजना निकाली जाएगी। इससे नोएडा इलेक्ट्रानिक कंपोनेंट का बाजार बढ़ेगा।
बता दे नोएडा में फैक्ट्री एक्ट के तहत अब तक करीब 5000 हजार से ज्यादा इंडस्ट्री रजिस्टर्ड है। यहां कारोबार करीब 50 हजार करोड़ के आसपास का है। इसके अलावा लगातार इंडस्ट्री आ रही है। ऐसे में एमएसएमई सेक्टर की कंपोनेंट यूनिट के लिए ये बेहर विकल्प होगा।