The body of a young man was found hanging from a tree in Bijnor | बिजनौर में युवक का शव पेड़ से लटका मिला: मुंह और हाथ बंधे मिले, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया; बैग और बाइक कुछ दूरी पर मिले – Bijnor News
जहीर अहमद | बिजनौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बिजनौर के किरतपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्राम ढाकी के सामने हाईवे ओवर ब्रिज के पास आम के बाग में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान ग्राम ढाकी साधो निवासी 22 वर्षीय हेंसी पुत्र विनोद के रूप में हुई है।
घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। जब शव को ध्यान से देखा गया तो मृतक के हाथ और मुंह कपड़े से बंधे पाए गए। इससे मामले में हत्या की आशंका गहराती दिख रही है। मृतक के परिजनों ने स्पष्ट तौर पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हेंसि सोमवार शाम किसी जरूरी काम का हवाला देकर घर से निकला था, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा।


घटना स्थल से युवक की बाइक और बैग बरामद शव से कुछ दूरी पर युवक की बाइक और बैग भी बरामद हुए हैं, जो संदेह को और बढ़ा रहे हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर मौके से सबूत जुटाए हैं और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव बाजपेई समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।