The game of thief and police was played in Pali in a filmy style, police kept chasing the luxury car, the smuggler kept driving the car even after the tyre burst


Last Updated:

पाली जिले में पुलिस ने 320 किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा जब्त किया जिसकी कीमत 16 लाख रुपए है. तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए हवाई फायर किए और कार छोड़कर भाग निकले.

X

पुलिस

पुलिस ने जब्त की लग्जरी गाड़ी

हाइलाइट्स

  • पाली में पुलिस ने 320 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया.
  • तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए हवाई फायर किए.
  • तस्कर कार छोड़कर अंधेरे में भाग निकले.

पाली. अब तक आपने फिल्मों में ही देखा होगा कि अपराधी आगे-आगे और पुलिस पीछे-पीछे…. मगर पाली जिले में चोर पुलिस का यह दृश्य उस वक्त देखने को मिला जब पुलिस को फॉर्च्यूनर कार में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली. जिसके बाद देसूरी थाना पुलिस ने तस्करों का पीछा किया लेकिन तस्कर भी कहा हाथ आने वाले थे वह भी पुलिस से बचने के लिए भागते रहे और पुलिस को डराने के लिए 2 से 3 हवाई फायर भी किए. लेकिन पुलिस ने भी पीछा नहीं छोड़ा और बीच रास्ते में डोडा पोस्त से भारी फॉर्च्यूनर कार को छोड़कर दोनों तस्कर भाग निकले. पुलिस ने कार से 320 किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा जब्त कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है. जब्त किए गए मादक पदार्थ की बाजार कीमत करीब 16 लाख रुपए बताई जा रही है.

बाली सीओ राजेश यादव की मानें देसूरी पुलिस को एक लग्जरी कार में डोडा-पोस्त की तस्करी होने की सूचना मिली. इस पर उन्होंने तस्करों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की लेकिन पुलिस को देखकर उन्होंने गाड़ी तेज स्पीड में भगा ली. पुलिस ने पीछा किया तो उन्हें डराने के उद्देश्य से तस्करों ने 2-3 हवाई फायर किए. ऐसे में पुलिस ने तस्करों की कार रोकने के लिए स्टिक फेंकी जिससे फॉर्च्यूनर का पीछे का एक टायर ब्लास्ट हो गया. लेकिन उसके बाद भी तस्कर गाड़ी दौड़ाते रहे.

पुलिस ने भी नहीं छोड़ा पीछा
पुलिस ने पीछा नहीं छोड़ा तो आखिरकार तस्कर खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के अनेवा गांव की सरहद में डोडा-पोस्त चूरा से भरी गाड़ी छोड़कर अंधेरे में भाग गए. देसूरी और खिंवाड़ा थानाप्रभारी ऑफिस कार्य से गए हुए थे. ऐसे में सादड़ी थाने के थानाधिकारी हनवंत सिंह को कार्रवाई के लिए भेजा गया. उन्होंने फॉर्च्यूनर की तलाशी ली तो उसमें 17 कट्टों में 319.98 KG डोडा पोस्त भरा मिला. इसके साथ ही दो जिंदा कारतूस, अलग-अलग नंबर की प्लेट भी कार में मिली. गाड़ी पर तस्करों ने गुजरात नंबर की प्लेट लगा रखी थी और इंजन के नंबर घिसे हुए थे. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कार चोरी की हो सकती है.

homecrime

पाली की सड़कों पर दिखा फिल्मों वाला सीन, लग्जरी गाड़ी का पीछा करती रही पुलिस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *