Air raid defence drill in Mirzapur | मिर्जापुर में हवाई हमले से बचाव का अभ्यास: पुलिस लाइन में एसडीआरएफ, एनसीसी समेत कई विभागों ने किया मॉक ड्रिल – Mirzapur News
नितिन अवस्थी| मिर्जापुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मिर्जापुर में पाकिस्तान द्वारा संभावित हवाई हमले की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में एसडीआरएफ, एनसीसी, स्काउट, पुलिस, होमगार्ड, मेडिकल और फायर ब्रिगेड की टीमें शामिल हुईं।
ड्रिल के दौरान सायरन बजते ही स्कूली छात्र बेंच के नीचे छिप गए। हमले का संकेत पटाखों की आवाज से दिया गया। चौराहे पर मौजूद लोगों ने कान बंद कर जमीन पर लेटकर सुरक्षा का प्रदर्शन किया।
देखें मॉक ड्रिल की 5 तस्वीरें…





काल्पनिक हमले के बाद एसडीआरएफ और मेडिकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। सुरक्षा बलों ने बेंच के नीचे छिपे बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और एसपी सोमेन बर्मा ने अभ्यास का निरीक्षण किया। एसपी ने हवाई हमले के दौरान सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर एडीएम शिव प्रताप शुक्ल, एसपी ऑपरेशन ओपी सिंह, सीओ सदर समेत विभिन्न थानों की पुलिस मौजूद रही।