Attack on businessman’s warehouse in Mirzapur | मिर्जापुर में व्यापारी के गोदाम पर हमला: दबंगों ने की मारपीट, 3 लोग घायल; व्यापारी संगठन ने एसपी से की शिकायत – Mirzapur News
मिर्जापुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

व्यापारी संगठन ने एसपी से शिकायत की।
मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र में जिला कारागार के पीछे एक व्यापारी के गोदाम पर दबंगों ने हमला कर दिया। रतनगंज निवासी रमेशचंद्र त्रिपाठी के आयुर्वेदिक दवा के गोदाम पर बुधवार शाम को यह घटना हुई।
घटना के समय गोदाम पर ट्रक से दवा की पेटियां उतारी जा रही थीं। इसी दौरान अनगढ़ मोहल्ले के राहुल सोनकर, कैलाश, रामविलास और सियाराम सोनकर नशे में वहां पहुंचे। उन्होंने सड़क पर खड़े ट्रक का विरोध करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी।

विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में ट्रक चालक सचिन पटेल, जितेंद्र पुरी और शिवम त्रिपाठी घायल हो गए। आरोपियों ने दवा की कई पेटियां तोड़कर नुकसान पहुंचाया और जान से मारने की धमकी दी। मौके पर खड़ी एक स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कार्रवाई न होने पर व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल एसपी ऑपरेशन से मिला। व्यापारी नेता गोवर्धन त्रिपाठी ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है, लेकिन यहां धन उगाही का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन किया जाएगा।