Dozens of trees fell due to storm and rain in Prayagraj | प्रयागराज में आंधी-बारिश से दर्जनों पेड़ गिरे: तेज हवाओं से होर्डिंग्स सड़कों पर गिरीं, हर तरफ अफातफरी, बिजली के तार टूटे – Prayagraj (Allahabad) News


प्रयागराज में बुधवार रात मौसम ने अचानक यूं करवट ली कि तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। एक तरह से तेज हवाएं चलने के साथ ही तूफान सरीखा नजारा हो गया। रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक बूंदे पड़नी शुरू हुईं। इसके बाद तेज हवाएं चलीं। फिर अचानक तूफान सा आ गया। ह

.

हवाओं की तेजी यूं रही कि पेड़ गिरने शुरू हो गए। सिविल लाइंस, कटरा, कर्नलगंज, जार्जटाउन, टैगार टाउन, कैंट, शिवकुटी, कीडगंज, मुट्‌ठीगंज, करेली, अतरसुइया में दर्जनों की संख्या में पड़े गिर गए। हवाओं से बोर्ड उखड़ गए। होर्डिंग्स नीचे गिरने लगीं।

कई टिन शेड उखड़ गए। शहर में सड़कों के किराने लगीं होर्डिंग और पेड़ गिरने से अफरातफरी मच गई। ग्रामीण इलाकों में कई कच्चे मकान ढह गए। शहर से लेकर गांव तक आंधी, तूफान से अफरातफरी का आलम रहा। पूरे शहर में बिजली गुल हो गई। कई जगह तो तार सड़क पर गिर गए। देर रात बारिश बंद हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *