Illegal occupation of farmer leader’s land in Kaushambi | कौशांबी में किसान नेता की जमीन पर अवैध कब्जा: दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी, किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन – Kaushambi News
पंकज केसरवानी | कौशांबी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कौशांबी के नगर पंचायत चरवा के चरवा खुर्द गांव में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पांडेय की पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है।
पांडेय के अनुसार, वह जब लखनऊ गए थे, तब गांव के एक व्यक्ति ने धोखे से उनकी पुश्तैनी जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी जमीन पर ईंट, गिट्टी और बालू डालकर पिलर खड़े किए जा चुके हैं।
पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग
4 मई को दोपहर करीब 2 बजे जब किसान नेता ने इसका विरोध किया, तो दबंग उनके घर पहुंच गए। उस समय घर में केवल महिलाएं मौजूद थीं। दबंगों ने गालियां दीं और धमकी दी कि अगर जमीन का विरोध किया, तो एक हफ्ते में लाश गायब कर देंगे।
घटना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने मंझनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को तुरंत रुकवाने, दबंगों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग की है।