IMS-BHU sent gap analysis report to AIIMS | IMS-BHU ने एम्स को भेजा गैप एनालिसिस रिपोर्ट: सीसीआई लैब के सुविधाओं को किया जायेगा बेहतर,सांसद कार्ति चिदबंरम ने PM को लिखा था पत्र – Varanasi News
बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल में डिजिटल व्यवस्थाओं की कमी का आरोप लगाते हुए पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री के बेटे और शिवगंगा सीट से कांग्रेस सांसद कार्ति चिदबंरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत भी की है। उन्होंने कहा था कि यहां पर सेंटर फॉर क्
.
गैप एनालिसिस रिपोर्ट हुआ तैयार
IMS BHU के निर्देशक प्रो. संखवार ने कहा कि एम्स और बीएचयू आईएमएस के बीच गैप एनालिसिस रिपोर्ट भेज दी गई। इसके साथ ही एम्स के साथ एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू हो गया है। इसके साथ ही एम्स की लाइब्रेरी का पासवर्ड भी मिल गया है। इसके साथ ही आईएमएस के बैंक खाता, बजट प्रपोजल सहित अन्य बिंदुओं पर काम हो चुका है।

BHU के व्यवस्थाओं को किया जायेगा बेहतर।
तैयार करें बेहतर इलाज की योजना
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि आईएमएस बीएचयू में रोगी देखभाल के लिए बुनियादी ढ़ांचे, मानव संसाधान और उपकरण के लिए दीर्घकालिक योजना तैयार करें। योजना और प्राथमिकतों के आधार पर एसएफसी (स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी) के समक्ष प्रस्ताव लाना चाहिए। यदि आवश्यक हो तो एसएफसी की बैठक हर तीन महीने पर किया जाए।
20 दिन में होगी एसएफसी की बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने डॉक्टर और कर्मचारियों के वेतन की विसंगती को देखा और उन्होंने कहा कि सैलरी स्ट्रक्चर पर मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही अगले 20 दिनों में एसएफसी की बैठक होगी। वित्त की सभी फाइल निदेशक के माध्यम से भेजी जाएगी। आईएमएस का अलग होगा बैंक खाता।

BHU के छात्रों ने भी निदेशक को दिया था ज्ञापन।
अब जानिए कार्तिक चिदंबरम ने क्या कहा ..
कांग्रेस सांसद चिदंबरम ने पीएम मोदी से कहा मेरा आपसे आग्रह है कि आपके कार्यालय से संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने और सीसीआई लैब में आवश्यक डिजिटल व्यवस्था को स्थापित करने का निर्देश दें। इससे न केवल रोगियों का बेहतर केयर होगा, बल्कि अस्पताल के कर्मचारियों और रोगियों के परिवारों पर अनावश्यक समय और धन का बोझ भी कम होगा।