Mock drill of air strike will be held in Kushinagar on May 7 | कुशीनगर में 7 मई को होगी हवाई हमले की मॉकड्रिल: 7 मई को ब्लैकआउट के साथ होगा मॉकड्रिल, नागरिकों को सतर्क रहने के निर्देश – Kushinagar News


अनूप कुमार यादव | कुशीनगरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

कुशीनगर में संभावित हवाई हमले जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 7 मई 2025 को शाम 7:30 बजे से रात 8:30 बजे तक मॉकड्रिल की जाएगी। यह ड्रिल उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के डिपो पडरौना परिसर में आयोजित होगी। इसकी योजना जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में हुई बैठक में तैयार की गई है।

एक घंटे का ब्लैकआउट

ड्रिल के दौरान पूरे जिले में एक घंटे का ब्लैकआउट किया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने घरों और प्रतिष्ठानों की सभी लाइटें, इनवर्टर, ट्यूबलाइट आदि बंद रखें ताकि बाहर किसी प्रकार का प्रकाश न दिखे। यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से बेहद जरूरी है।

क्या करें जब बजे एयर रेड सायरन

हवाई हमले का संकेत देने के लिए दो मिनट तक ऊंची-नीची आवाज वाला सायरन बजेगा। इसके बाद जब खतरा टल जाएगा तो दो मिनट तक एक ही प्रकार की आवाज में सायरन बजाया जाएगा। सायरन सुनते ही लोग शांतिपूर्वक अपने-अपने सुरक्षित स्थानों की ओर जाएं और तब तक बाहर न निकलें जब तक प्रशासन की ओर से निर्देश न मिले।

घर में रखें ये जरूरी चीजें

लोगों को घर में एक मजबूत, बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखने की सलाह दी गई है। साथ ही तीन दिन का पीने का पानी, सूखा भोजन, प्राथमिक चिकित्सा किट, टॉर्च और जरूरी दवाएं तैयार रखें। शरण स्थल तक पहुंचने का रास्ता पहले से तय कर लें और जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, मेडिकल रिपोर्ट आदि को सुरक्षित स्थान पर रखें।

इन बातों का विशेष ध्यान रखें

  • खिड़कियों को मोटे काले कागज से ढक दें।
  • शीशे से दूर रहें और जमीन पर लेट जाएं।
  • सड़क पर हों तो वाहन साइड में लगाक लाइट बंद कर दें।
  • संदिग्ध वस्तु दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
  • घबराएं नहीं, ट्रैफिक नियमों और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
  • आपदा प्रबंधन टीम और पुलिस का सहयोग करें।

नागरिक सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से करें संपर्क

आपात स्थिति में नागरिक 9454417371 और 9151008327 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। ये नंबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित DCR कंट्रोल रूम के हैं।

क्यों जरूरी है यह अभ्यास

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह मॉकड्रिल आपकी सुरक्षा के लिए है। इसलिए इसे हल्के में न लें। सहयोग करें और अपनी जागरूकता से आपदा के समय संभावित नुकसानों को कम करने में मदद करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *