Municipal corporation is on alert regarding rain, still there is waterlogging | बारिश को लेकर नगर निगम अलर्ट, फिर भी जलभराव: थोड़ी देर की बारिश में जलभराव, अपर नगर आयुक्त ने दिए जलभराव से निपटने के निर्देश – Agra News
पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम बदल रहा है। कभी बूंदाबांदी तो भी बारिश हो रही है। इसको लेकर नगर निगम ने सतर्कता बरतते हुए जलभराव वाले प्वाइंटस पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश जारी किए हैं। निगम के सभी जोनल अधिकारियों और एसएफआई को आदेश दिया गया है कि
.

बुधवार को हुई जरा सी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया।
जालियों की नियमित सफाई हो इधर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने सफाई कर्मियों को भी यह निर्देशित किया गया है कि नालियों और नालों पर लगी जालियों की नियमित सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि पानी की निकासी बाधित न हो। नगर निगम स्थित कंट्रोल रूम को पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके।
सूचना पर तुरंत हो एक्शन अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने नगर निगम के कंट्रोल रूम का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कंट्रोल रूम के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि खराब मौसम के दौरान यदि किसी भी क्षेत्र से पेड़, होर्डिंग गिरने या जलभराव जैसी समस्याओं से संबंधित शिकायत प्राप्त होती है तो तुरंत संबंधित क्षेत्र के अधिकारी को सूचित कर कार्रवाई करायें। साथ ही, इस प्रकार की घटनाओं की सूचना उन्हें भी तत्काल दी जाए।

अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने नगर निगम कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
इन नंबरों पर दें सूचना नगर निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी आपदा की स्थिति में कंट्रोल रूम के नंबर 1533 ,1800-180-30-15 पर संपर्क करें और सावधानी बरतें। नगर निगम ने यह भी सुनिश्चित किया है कि बारिश के मौसम में नागरिकों को कम से कम असुविधा हो और त्वरित समाधान उपलब्ध कराया जा सके।