Preparedness to deal with emergencies | आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी: लोहिया अस्पताल में 7.30 मिनट में 3 मरीजों का इलाज, सीएमओ ने की मॉक ड्रिल – Farrukhabad News
फर्रुखाबाद2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फर्रुखाबाद में आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी की गई।
फर्रुखाबाद के थाना कादरी गेट क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल लोहिया में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान तीन एम्बुलेंस से अलग-अलग मरीजों को इमरजेंसी में लाया गया।
देखें मॉक ड्रिल की तीन तस्वीरें…



मॉक ड्रिल में प्रदीप, सुरजीत और रोहित को मरीज बनाया गया। इमरजेंसी में लाते ही मरीजों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया। सीएमओ ने स्वयं मरीजों का उपचार किया। एक मरीज के सिर में चोट के कारण उसे ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया। दो अन्य मरीजों के पैर में चोट थी, जिनका बैंडेज किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी इमरजेंसी पहुंचे और मरीजों के उपचार की जानकारी ली। उन्होंने बेहतर उपचार के निर्देश दिए। पूरी मॉक ड्रिल 7:30 मिनट में संपन्न की गई।