The city of Unnao was plunged into darkness for 10 minutes | उन्नाव में 10 मिनट तक अंधेरे में डूबा शहर: मॉक ड्रिल में 10 मिनट का ब्लैक आउट, वाहनों की लाइटें भी बंद – Unnao News
उन्नावकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

उन्नाव में बुधवार को देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की तर्ज पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। शाम 8:00 से 8:10 बजे तक पूरे शहर में ब्लैक आउट रहा। इस दौरान बिजली विभाग ने पूरी शहर की सप्लाई बंद कर दी।
नागरिकों ने स्वेच्छा से अपने घरों की बत्तियां बंद रखीं। सड़कों पर चलने वाले वाहनों की लाइटें भी बंद रहीं। इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में शहर की तैयारी को परखना था।
देखें 4 तस्वीरें…




डीएम गौरांग राठी, एसपी दीपक भूकर और एडीएम सुशील कुमार गोंड गांधी नगर तिराहे पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने सुरक्षा बलों की तैयारियों का जायजा लिया। पुलिस ने शहर में सघन गश्त की।
डीएम राठी ने कहा कि यह अभ्यास आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी को दर्शाता है। एसपी भूकर ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए भविष्य में भी ऐसी मॉक ड्रिल की जाएंगी।
ब्लैक आउट के दौरान लोगों ने किसी भी आपात कॉल या बाहर निकलने से परहेज किया। गाड़ियों की आवाजाही भी लगभग रुकी रही। जनता के सहयोग से मॉक ड्रिल सफल रही।