UP Weather Alert Update; IMD Rainfall Alert | Pilibhit Kanpur Lucknow Prayagraj | यूपी के 39 जिलों में आज बारिश का अलर्ट: लखनऊ समेत 10 जिलों में छाए बादल; 5 दिन में बढ़ेगा पारा – Varanasi News


यूपी के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग ने आज 39 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बुधवार को लखनऊ समेत 10 जिलों में बादल छाए हैं। सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं।

.

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार के अनुसार- पश्चिमी विक्षोभ और वेदर सिस्टम का असर कमजोर पड़ना शुरू हो गया है। तराई, बुंदेलखंड और कुछ पश्चिमी जिलों को छोड़कर बाकी हिस्से में तापमान का चढ़ना शुरू होगा। अगले 5 से 6 दिन में अधिकतम तापमान में 3 से 5°C की उछाल आने की संभावना है।

वहीं, मंगलवार को अयोध्या और बलरामपुर में बारिश हुई थी। मऊ के हलधरपुर में बिजली से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि अलीगढ़ तेज आंधी के बीच बच्चे को बचाने निकली मां की टीनशेड से कटकर गर्दन कट गई।

सीएम योगी ने अधिकारियों को सतर्क रहने के दिए निर्देश CM योगी ने बिजली गिरने, आंधी-बारिश, ओलावृष्टि से मऊ, बहराइच, अलीगढ़, ओरैया में मौतों पर शोक जताया है। योगी ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात वाले जिलों में अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का सर्वे करें। आपदा से जन और पशुहानि होने की स्थिति में प्रभावितों को तत्काल राहत राशि का वितरण करें। घायलों का तुरंत इलाज कराया जाए।

क्यों बदला मौसम, जानिए लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- इस समय दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक शुष्क रेखा मौजूद है, जो केरल तक जा रही है। इसके प्रभाव में पूरा उत्तर प्रदेश आ रहा है। एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त हवाएं और दक्षिण-पश्चिमी हवाएं आपस में टकरा रही हैं। इसी कारण मौसम में यह बदलाव आया है।

—————

ये खबर भी पढ़ें…

LIVE शुभम की पत्नी बोलीं- सिंदूर का बदला पूरा हुआ; पिता ने कहा- अब मन हल्का, युद्ध हुआ तो पाकिस्तान नक्शे से गायब होगा

पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। पहलगाम में 22 अप्रैल को मारे गए शुभम की पत्नी ऐशन्या ने कहा- मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। सिंदूर का बदला पूरा हुआ।

मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था। जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान को जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है। यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है। मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी। पढ़िए पूरी खबर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *