Ayodhya. Today the postmortem of the body of PAC platoon commander will be done | आज होगा पीएसी के प्लाटून कमांडर के शव का पीएम: कन्नौज के रहने वाले थे, 2 माह के लिए अयोध्या में विशेष ड्रयूटी कर रहे थे – Ayodhya News



पीएसी के प्लाटून कमांडर उदय वीर सिंह भदौरिया उम्र 59 साल के शव का आज पोस्ट मार्टम होगा।24वीं बटालियन मुरादाबाद से वे अयोध्या में दो माह के लिए विशेष ड्यूटी पर आए हुए थे। वे कन्नौज जिले के थाना रामपुर क्षेत्र के सारिक के रहने वाले मथुरा सिंह के पुत्र

.

प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सही कारण का पता लगेगा। श्रीरामजन्मभूमि कोतवाली प्रभारी अभिमन्यु शुक्ला ने बताया कि उदयवीर सिंह रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात थे। सुबह जब फॉलोअर ने उठाया तो वे अचेत पाए गए। उनके परिवार को सूचना दे दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *