Customers beaten up at Phoenix Plassey Mall | फीनिक्स प्लासियों मॉल में ग्राहकों से मारपीट: स्काई ग्लास दुकान के कर्मचारियों ने परिवार को पीटा, सोने की चेन भी गायब – Lucknow News


लखनऊ6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी स्थित फीनिक्स प्लासियों मॉल में स्काई ग्लास दुकान के कर्मचारियों ने एक परिवार के साथ मारपीट की। पीड़ित अरनव श्रीवास्तव ने सुशान्त गोल्फ सिटी थाने में मामला दर्ज कराया है।

कृष्णा नगर क्रिस्टर पी2 निवासी अरनव श्रीवास्तव अपनी मां निशा श्रीवास्तव और परिवार के साथ स्काई ग्लास दुकान गए थे। वहां दुकान के कर्मचारियों ने उनके साथ हाथापाई की। कर्मचारियों ने अरनव को चोट पहुंचाई और उनकी मां के साथ अभद्र व्यवहार किया।

छोटे बच्चों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। इस दौरान अरनव की सोने की चेन भी गायब हो गई। सुशान्त गोल्फ सिटी थाने के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *