High alert in Aligarh after tension on the border | बॉर्डर पर तनाव के बाद अलीगढ़ में हाई एलर्ट: कर्मचारियों की छटि्टयां की गई कैंसिल, रेलवे स्टेशन-बस स्टैंड जैसी सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा बढ़ाई – Aligarh News


केंद्र सरकार के निर्देश के बाद रेलवे स्टेशन जैसी सार्वजिक जगहों पर फोर्ट एलर्ट कर दी गई है।

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बन चुकी है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर हमले की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। इन हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी प्रदेशों के लिए एलर्ट जारी कर दिया है। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद र

.

सरकार के निर्देश के बाद अलीगढ़ में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसी सार्वजनिक जगहों पर हर आने जाने वालों की निगरानी की जा रही है। कड़ी निगरानी के साथ ही आमजनों से भी अपील की जा रही है कि वह किसी के बहकावे में न आएं और सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से दूर रहें। सिर्फ सरकार की गाइडलाइन का पालन करें।

शहर के प्रमुख बाजारों पर भी नजर रखी जा रही है और टीमें लगातार गश्त कर रही हैं।

शहर के प्रमुख बाजारों पर भी नजर रखी जा रही है और टीमें लगातार गश्त कर रही हैं।

कर्मचारी नहीं छोड़ सकेंगे जिला मुख्यालय

केंद्र के निर्देश के बाद अलीगढ़ मंडल के सभी कर्मचरियों की छटि्टयां निरस्त कर दी गई हैं। सभी कर्मचारियों को तत्काल ड्यूटी पर लौटने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं और उन्हें निर्देश दिए हैं कि कोई भी जिला मुख्यालय छोड़कर बाहर नहीं जाएगा। सभी कर्मचारी हर दिन अपने कार्यालय पर रिपोर्ट करेंगे।

मंडलायुक्त के निर्देश के बाद अपर मंडलायुक्त प्रशासन की ओर से सभी राज्य कर्मचारियों के लिए आदेश जारी किए गए हैं कि वह इस अपरिहार्य स्थिति में छुट्‌टी की मांग नहीं करेंगे। सभी कर्मचारियों की उपलब्धता उनके कार्यालय में अनिवार्य है। अगर कोई भी कर्मचारी छुट्‌टी की मांग करता है तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा।

रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

रेलवे स्टेशन पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात

केंद्र सरकार के निर्देश के बाद रेलवे स्टेशन पर हथियार बंद सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए हैं। स्टेशन पर हर आने जाने वाले की जांच की जा रही है और सघन जांच के बाद ही उन्हें स्टेशन में प्रवेश दिया जा रहा है। डॉग स्कवाएड के जरिए सभी प्लेटफार्मों की निगरानी की जा रही है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि ऐसी स्थिति में फोर्स पूरी तरह से एलर्ट मोड में हैं। आरपीएफ और जीआरपी लगातार स्टेशन, प्लेटफार्म और ट्रैक की निगरानी कर रही है। स्टेशन में आने वाले यात्रियों को भी जागरुक किया जा रहा है। जरा भी संदेह होने पर या संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर आने पर उसकी तत्काल जांच की जा रही है।

लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि किसी तरह के बहकावे या अफवाह में न आए। तत्काल पुलिस को सूचना दें।

लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि किसी तरह के बहकावे या अफवाह में न आए। तत्काल पुलिस को सूचना दें।

सोशल मीडिया न पर न करें भ्रामक प्रचार

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि पुलिस टीमें लगातार एलर्ट मोड में हैं। सीओ की निगरानी में हर क्षेत्र में पैदल गश्त की जा रही है। सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है। कोई भी व्यक्ति भड़काऊ पोस्ट, भ्रामक प्रचार या इस तरह की वीडियो या फोटो बिल्कुल शेयर न करे।

सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से लोग पूरी तरह से दूर रहे और आधिकारिक सूचनाओं को ही मान्य करें। अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी तरह का भ्रामक प्रचार करता है और इससे जिले का माहौल खराब होता है तो उसके खिलाफ तत्काल एक्शन लिया जाएगा। कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भी भेजा जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *