Newly married woman committed suicide in her maternal home | मायके में नवविवाहिता ने दी जान: एटा में पहली विदाई पर आई दुल्हन ने लगाई फांसी, 30 अप्रैल को हुई थी शादी – Etah News
नंदकुमार| एटा5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मायके में नवविवाहिता ने दी जान।
एटा जिले के रामपुर घनश्याम पुर गांव में एक नवविवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 20 वर्षीय सालू का विवाह 30 अप्रैल को धौलपुर के खतरौली गांव निवासी विवेक से हुआ था। वह 5 मई को पहली बार विदा होकर मायके आई थी।
बुधवार की शाम को युवती ने घर के अंदर फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे तुरंत नीचे उतारा और अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची।

क्षेत्राधिकारी अमित राय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मृतका के परिजन और ससुराल पक्ष के लोग घटना के बारे में कोई जानकारी देने से बच रहे हैं। परिजनों ने अभी तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस मामले की हर दिशा में जांच कर रही है।