Siwan youth shows new path amid unemployment, nursery opens example


Last Updated:

बिहार के सिवान जिले के अफरोज ने कॉरपोरेट नौकरी छोड़कर खेती और पर्यावरण संरक्षण की राह चुनी. उन्होंने 4 एकड़ में नर्सरी स्थापित की, जिससे हर महीने 2-4 लाख रुपये की आमदनी होती है.

X

प्रतीकात्मक

प्रतीकात्मक तस्वीर

सीवान. एक ओर जहां आज का युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर शहरों की ओर नौकरी की तलाश में भटकता है, वहीं बिहार के सिवान जिले के हसनपुरा प्रखंड स्थित लहेजी गांव के एक युवा ने खेती और पर्यावरण संरक्षण की राह पकड़कर न सिर्फ अपनी पहचान बनाई, बल्कि सैकड़ों लोगों को प्रेरित भी किया. हम बात कर रहे हैं लहेजी गांव निवासी अफरोज की, जिन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉरपोरेट नौकरियों के बजाय अपने पुश्तैनी पेशे कृषि को ही चुना, लेकिन इस बार कुछ नए और पर्यावरण हितैषी अंदाज में.

अफरोज ने एक नर्सरी की स्थापना की, जहां से न सिर्फ हरियाली को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि किसानों को भी पौधों के उचित दाम पर लाभकारी पौधे मिल रहे हैं. अफरोज बताते हैं कि उन्हें वन विभाग से जानकारी मिली कि सरकार नर्सरी खोलने के लिए अनुदान प्रदान कर रही है. इस जानकारी के बाद उन्होंने 4 एकड़ जमीन पर अपनी नर्सरी की नींव रखी. इसमें उन्होंने फलदार पौधों जैसे आम, अमरूद, पपीता, जामुन और केला के साथ ही सागवान, शीशम और पॉपुलर जैसे फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाले पौधों को भी शामिल किया. उनकी यह नर्सरी खास इसलिए भी है क्योंकि यहां कोई भी व्यक्ति मात्र 10 रुपये में पौधा खरीद सकता है.

2 से 4 लाख तक हो रही आमदनी
यहां एक और बड़ी खास बात है अगर कोई व्यक्ति उस खरीदे गए पौधे को तीन वर्षों तक जीवित रखता है, तो वन विभाग उस व्यक्ति को प्रति पौधा 70 रुपये की प्रोत्साहन राशि देता है. यह योजना न सिर्फ लोगों को पौधे खरीदने के लिए प्रेरित करती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ी पहल भी है. अफरोज की मेहनत रंग लाई है. वे बताते हैं कि उनकी इस 4 एकड़ की नर्सरी से उन्हें हर महीने करीब 2 से 4 लाख रुपये तक की आमदनी हो जाती है. उनका कहना है कि आज के युवा अगर खुद पर भरोसा करें और पारंपरिक कार्यों में भी नई तकनीक लाएं, तो रोजगार की कमी कोई बाधा नहीं बन सकती. आज अफरोज की नर्सरी न केवल उनके गांव, बल्कि आसपास के इलाकों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है. लोग उनके मॉडल को देखने आते हैं, सीखते हैं और अपने क्षेत्रों में अपनाने की कोशिश भी करते हैं.

authorimg

Mohd Majid

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें

homebusiness

इस युवक ने बेरोजगारों को दिखाई नई राह, नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस, लाखों कमाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *