There will be power cuts for two days in Badaun | बदायूं में दो दिन रहेगी बिजली कटौती: 11 गांवों में 10-11 मई को दिन में सप्लाई बंद रहेगी, नोटिफिकेशन जारी – Badaun News
बदायूं3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बदायूं के उसावां बिजलीघर से पोषित इलाकों में 10 व 11 मई को दिन में सप्लाई बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता की ओर से इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। साथ ही उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील भी की गई है।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि 33/11 क्षमता के उसावां बिजलीघर से पोषित 11 कवी अलापुर क्षेत्र में 400 केवी लाइन बनाई जाएगी। ऐसे में 10 मई व 11 मई को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक उसावां बिजलीघर से पोषित गांव मरौरी, बमनपुरा, रुखाड़, नगरिया भूरी, बझेड़ा, धरमपुर, बसई, घुरेला, बगिया, नगरा, भिडिया नगरा आदि क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि इसकी सूचना संबंधित गांवों के प्रधानों को भी दे दी गई है। ताकि लोग इस कटौती की तैयारी पहले से कर सकें।