Uncle dies in nephew’s wedding in Jhansi | झांसी में भांजे की शादी में मामा की मौत: भात लेकर गए थे, आधी रात को सीने में दर्द हुआ, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत – Jhansi News


मृतक राजेंद्र कुमार की फाइल फोटो।

झांसी में भांजे की शादी में मामा की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि आधी रात को अचानक सीने में दर्द होने लगा। तुरंत अस्पताल ले गए। जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर द

.

खाना खाकर सो गए थे

राजेंद्र की मौत के बाद परिजन सदमे में हैं।

राजेंद्र की मौत के बाद परिजन सदमे में हैं।

मृतक का नाम राजेंद्र कुमार पुत्र उदय नारायण अहिरवार था। वह एरच के डिकौली गांव के रहने वाले थे। परिजनों ने बताया कि राजेंद्र के भांजे की शुक्रवार को शादी है। बुधवार को राजेंद्र भात लेकर शादी में शामिल होने गए थे। वहां पर भात की रस्म हुई।

इसके बाद राजेंद्र खाना खाकर सो गए। देर रात करीब दो बजे राजेंद्र के सीने में दर्द होने लगा। तब उन्होंने परिजनों को बताया। वे राजेंद्र को लेकर मोंठ सीएचसी पहुंचे। जहां पर उनको मृत घोषित कर दिया गया।

छोटे छोटे दो बच्चे

राजेंद्र दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब करता था। वह भांजे की शादी के लिए छुट्‌टी लेकर आया था। उसके 16 साल और 13 साल के दो बेटे हैं। दोनों पढ़ाई कर रहे हैं। पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी गुड्‌डी देवी का रो रोकर बुरा हाल है। मामा की मौत के बाद भांजे की शादी में मातम का माहौल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *