A young man committed suicide on his girlfriend’s wedding day | प्रेमिका की शादी के दिन युवक ने दी जान: नानपारा में फांसी के फंदे से लटका मिला शव, परिजनों का आरोप- लड़की ने उकसाया – Bahraich News
पुनीत श्रीवास्तव, नानपारा देहाती(नानपारा)। बहराइच2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घटनास्थल पहुंच पुलिस ने शुरू की पड़ताल ।
उत्तर प्रदेश के नानपारा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। भंगरहन टोला निवासी 28 वर्षीय अविरल श्रीवास्तव ने अपने घर में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के दिन ही उसकी प्रेमिका की शादी है ।
अविरल अगैय्या में मोबाइल की दुकान चलाते थे। वह पड़ोस में किराना दुकान चलाने वाले रमेश वर्मा की बेटी ज्योति से प्रेम करते थे। ज्योति की शादी तय होने के बाद से वह परेशान रहने लगे थे। मृतक के चाचा मनोज श्रीवास्तव के अनुसार, अविरल ने ज्योति से शादी के लिए मना किया था। जब उन्होंने जान देने की बात कही, तो आरोप है कि ज्योति ने उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाया।
घटना के समय अविरल की विधवा मां अपने मायके गई हुई थीं। दोपहर 1 बजे तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला और आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला। जब परिजनों ने दरवाजा खोला, तो अविरल फांसी पर लटके मिले। पुलिस को सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोविड काल में अविरल के पिता का निधन हो चुका था। उनकी एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। वह अपनी विधवा मां के इकलौते बेटे थे।