Arrested for molesting a minor girl | नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले गिरफ्तार: अलीगढ़ में बाइक से करते थे छात्रा का पीछा, भीड़ ने की थी आरोपियों की पिटाई – Aligarh News
पॉस्को एक्ट के तीनों आरोपियों की पुलिस ने कोर्ट से रिमांड ले ली है।
अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के चिकावटी में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोपी तीनों यू-ट्यूबरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी छात्रा का लगातार बाइक से पीछा करते थे और उस पर अश्लील कमेंट किया करते थे। 26 अप्रैल को छात्रा ने शोर मचा
.
छात्रा के शोर मचाने पर कुछ ग्रामीणों ने आरोपियों की जमकर पिटाई की थी। ग्रामीणों ने आरोपियों को नंगा करके पीटा था, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए थे। पहले पुलिस ने आरोपियों को शांति भंग में पाबंद किया था, बाद में छात्रा के पिता ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
वीडियो वायरल होने के बाद हुई थी FIR
तीनों यू-ट्यूबरों के साथ मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे थे। वीडियो में 10-15 लोग उनकी बुरी तरह से पिटाई करते नजर आ रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर दो नामजद आरोपी भानू और प्रांशु समेत 10-15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया था और अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुट गई थी। लेकिन इसके बाद पीड़ित छात्रा के परिवार के लोग पुलिस से मिले थे। पीड़ित छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर दी थी और बताया था कि आरोपी उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करते थे और अब धमका रहे हैं।
नाबालिग छात्रा के पिता ने तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था और मामले की जांच शुरू कर दी थी।
दलित समाज ने किया था प्रदर्शन
छेड़छाड़ के तीनों आरोपियों से मारपीट के वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति गरमाने लगी थी। उसके परिवार के लोगों ने बाबा साहेब की तस्वीर लेकर एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया था। 28 अप्रैल को परिवार और दलित समाज के लोग हाथों में नीले झंडे लेकर एसएसपी कार्यालय में जमा हुए थे।
उनके पक्ष में बसपा नेता सलमान शाहिद और सपा की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर भी पहुंची थी। उन्होंने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग भी की थी। इसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले दो नामजदों समेत 6 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई थी। इस गिरफ्तारी के बाद ही पीड़ित छात्रा के पिता ने थाने में तहरीर दी थी।
अलीगढ़ आने वाले थे रामजीलाल सुमन
छात्रा से छेड़खानी के तीनों आरोपी युवक दलित परिवार के हैं। इनकी पिटाई का वीडियो वायरल होने पर सपा के राज्यसभा सांसद उनसे मिलने के लिए अलीगढ़ आने वाले थे। 2 मई को उनका अलीगढ़ आने का कार्यक्रम जारी हुआ था। लेकिन पुलिस ने रामजीलाल सुमन को आगरा में ही रोक लिया था और अलीगढ़ नहीं आने दिया था।
पुलिस ने जारी किए थे सीसीटीवी फुटेज
छेड़छाड़ के आरोपी यू-ट्यूबरों पर मुकदमा होने के बाद राजनीति गरमा रही थी। असामाजिक तत्व दलितों पर अत्याचार की बात कहकर माहौल खराब कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज जारी किए थे। इसमें पसता चला था कि आरोपी लगातार एक हफ्ते से छात्रा का पीछा कर रहे थे।
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी प्रदीप, छविकांत और राहुल ने 21 अप्रैल से 26 अप्रैल 2025 तक लगातार छात्रा का पीछा किया। तीनों आरोपी वाहन संख्या UP81 DA 0225 से छात्रा का पीछा करते थे। यह बाइक प्रदीप के भाई के नाम पर पंजीकृत है। छह दिन की फुटेज में आरोपी लगातार छात्रा का पीछा करते नजर आ रहे हैं।
तीनों आरोपियों की पुलिस ने ली रिमांड
लोधा पुलिस ने तीनों आरोपी छविकांत, राहुल और प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद इन्हें न्यायालय में पेश करके पुलिस ने रिमांड भी ले ली है। जिसके बाद अब आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और जांच पूरी होने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मारपीट करने वाले तीन आरोपी भी गिरफ्तार
पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तीनों आरोपी छविकांत, राहुल और प्रदीप को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके साथ नग्न करके मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पीटने वाले लवकुश, शीलेंद्र और टीकम सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट और एससी एसटी एक्ट के मामले में इनके खिलाफ भी जांच की जा रही है।
सीओ संजीव तोमर ने बताया कि पुलिस जांच के आधार पर कार्रवाई कर रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के आधार पर आगे की आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।