Cyber fraud complaints can be lodged at pink booth | पिंक बूथ पर दर्ज करा सकेंगे साइबर ठगी की शिकायत: महिलाएं, बच्चे, वृद्ध को मिलेगी सुविता, ट्रेनिंग पूरी होने के बाद होगी लागू – Lucknow News



लखनऊ में पिंक बूथ की जिम्मेदारियां और बढ़ने जा रही हैं। अब पिंक बूथ पर साइबर अपराध होने पर महिलाएं, बच्चे और वृद्ध अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। बूथ पर बैठी जिम्मेदार अधिकारी को तत्काल प्रभाव से शिकायत लेकर एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज करनी होगी। इसके लिए

.

शिकायत के आधार पर घटना की पड़ताल करके जरूरत पड़ने पर संबंधित थाने में उनकी रिपोर्ट दर्ज कराकर एफआईआर कॉपी भी देंगी। इसके काम के लिए पिंक बूथ तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को तीन दिन की ट्रैनिंग दी जा रही है।

नोडल एवं महिला अपराध एसीपी सौम्या पांडेय ने बताया कि साइबर एक्सपर्ट गौतम मिश्र ने पहले सेंट्रल जोन के 23 पिंक बूथ की ऑफिसर और कर्मचारियों की ट्रेनिंग दी है। अब पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी जोन के पिंक बूथ के स्टाफ को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह व्यवस्था लगाकार बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए की गई है। असल में महिलाओं को किसी भी क्षेत्र से इसकी शिकायत दर्ज कराने के लिए हजरतगंज साइबर क्राइम सेल आना होता था। इसके अलावा अगर पुरुषों को भी कोई समस्या है तो वह पिंक बूथ पर जाकर सुझाव ले सकते हैं। मौजूद समय में 99 बूथ है। जहां ट्रैनिंग के बाद सुविधा उपलब्ध रहेगी।

इनकी घटनाओं की शिकायत

आनलाइन आर्थिक साइबर फ्राड

डेटा चोरी, सोशल मीडिया आईडी हैक

आपत्तिजनक फोटो वायरल करना

धमकी भरे मैसेज अथवा आपत्तिजनक फोन काल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *