Sealing action taken on illegal constructions in Lucknow | लखनऊ में अवैध निर्माणों पर चली सीलिंग की कार्रवाई: पेट्रोल पंप से लेकर रो-हाउस तक सील – Lucknow News
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई इलाकों में बिना नक्शा पास कराए बनाए गए पेट्रोल पंप, रो-हाउस, मोटर गैराज और व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिया। यह कार्रवाई एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प
.
गोमतीनगर, आशियाना, बिजनौर और मड़ियांव में चला बुलडोजर जैसा एक्शन प्रवर्तन जोन-1 के अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि गोमतीनगर के विपुल खंड में अखिलेश कुमार सिंह व अन्य द्वारा 300 वर्गमीटर भूखंड पर अवैध व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा था। वहीं विजयंत खंड में वीरेन्द्र नाथ सिंह द्वारा जनता गैराज और विशेष खंड में ‘डिटेलिंग ब्रैट्स’ द्वारा कार वर्कशॉप संचालित की जा रही थी, जिन्हें सील कर दिया गया।
20 रो-हाउस और पेट्रोल पंप पर भी ताला जोन-2 के प्रभाकर सिंह ने बताया कि शारदानगर में अशोक चौहान व अन्य द्वारा बिना अनुमति के पेट्रोल पंप बनाया जा रहा था। वहीं बिजनौर के औरंगाबाद जागीर में अमरनाथ सिंह ने 20,000 वर्गमीटर क्षेत्र में 20 रो-हाउस बना डाले थे। दोनों जगह की निर्माण साइटों को पुलिस बल की मदद से सील कर दिया गया।
मड़ियांव में अवैध कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई जोन-4 की वंदना पांडेय ने बताया कि मड़ियांव के सिमरागौढ़ी इलाके में अलशिफा क्लीनिक के पास 110 वर्गमीटर भूखंड पर बिना मानचित्र स्वीकृति के व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा था। इसे भी सील कर दिया गया है।