Summer special train will run between Raxaul and Udhna | रक्सौल से उधना के बीच चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन: लखनऊ के लोगों को मिलेगी सुविधा , यात्रियों की भीड़ को देखते हुए शुरू की गई साप्ताहिक ट्रेन – Lucknow News



यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में एक बड़ा फैसला लिया गया है। रेलवे प्रशासन रक्सौल से उधना के बीच साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (05559/05560) का संचालन 17 मई से 27 जुलाई तक करेगा।

.

ट्रैन रक्सौल से उधना हर शनिवार को रवाना होगी। ट्रेन05559 रक्सौल-उधना ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन रक्सौल से हर शनिवार सुबह 05:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन दोपहर 12:35 बजे उधना पहुंचेगी। रास्ते में यह गोरखपुर, लखनऊ, झांसी, उज्जैन, रतलाम, बड़ोदरा, भरूच समेत कुल 21 स्टेशनों पर रुकेगी।

उधना से रक्सौल: हर रविवार को मिलेगी वापसी सेवा। वापसी दिशा में 05560 उधना-रक्सौल ट्रेन हर रविवार दोपहर 15:35 बजे चलेगी और तीसरे दिन रात 00:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। यह भी समान स्टेशनों पर रुकते हुए यात्रियों को वापस लाएगी। इस ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे जिसमे AC सेकंड क्लास के 2 कोच और AC थर्ड क्लास 6 कोच होंगे। वहीं स्लीपर के 7 कोच , सामान्य सेकंड क्लास के 4 कोच और लगेज जनरेटर यान के 2 कोच होंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *