A 20-year-old youth committed suicide in Auraiya | औरैया में 20 साल के युवक ने किया सुसाइड: नीम के पेड़ पर लटका मिला शव, पुलिस कर रही मामले की जांच – Auraiya News


औरैया1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। - Dainik Bhaskar

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हई के पूर्वा में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 20 वर्षीय गणेश शंकर दोहरे का शव नीम के पेड़ पर लटका मिला। मृतक विजय किशोर दोहरे का पुत्र था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही दिबियापुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दिबियापुर थाना पुलिस ने बताया कि परिजनों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। इधर ग्रामीणों में अलग अलग तरह की चर्चा है। हालांकि परिजन अभी घटना के बारे कुछ बता नहीं पा रहे है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ में जुटी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *