Dead body of a youth found in a corn field | मक्के के खेत में मिला युवक का शव: परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, गुस्साए लोगों ने थाने पर किया पथराव – Farrukhabad News


फर्रुखाबाद1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
परिजनों ने किया हंगामा। - Dainik Bhaskar

परिजनों ने किया हंगामा।

फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग ने दर्दनाक मोड़ ले लिया। कोरीखेड़ा गांव निवासी 23 वर्षीय ट्रक चालक शिवा का शव मक्के के खेत में मिला। शिवा चार दिन पहले अपनी प्रेमिका के बुलावे पर घर से निकला था।

घटना रविवार की है, जब शिवा कानपुर में ट्रक खड़ा कर प्रेमिका के बुलावे पर उसके घर गया था। इसके बाद से वह लापता हो गया। शुक्रवार को गांव के पूर्व प्रधान शैलेश के मक्के के खेत में उसका शव मिला। शव मिलने के बाद शनिवार को मृतक के परिजन और ग्रामीण थाना जहानगंज पहुंचे।

पीएसी की दो गाड़ियां भी बुलाई गईं

उन्होंने थाने के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई। भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान थाने में मौजूद कई लेखपाल और पुलिसकर्मियों को भागकर जान बचानी पड़ी। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजेश द्विवेदी और थानाध्यक्ष जहानगंज जितेंद्र पटेल मौके पर पहुंचे। साथ ही नवाबगंज, कमालगंज, मोहम्मदाबाद, फतेहगढ़ थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी की दो गाड़ियां भी बुलाई गईं।

प्रेम प्रसंग के चलते शिवा की हत्या की गई

मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते शिवा की हत्या की गई है। वे प्रेमिका और उसके परिवार से पूछताछ की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया एक युवक ने सुसाइड किया था। परिजनों का आरोप था किसी ने मार दिया है। उन पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। लोगों ने शव रखकर जाम लगाया था। उन पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पथराव नहीं किया गया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *