Frustrated with his wife, the young man jumped into the Ganges | पत्नी से आजिज आकर युवक ने गंगा में लगाई छलांग: राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना, उपचार के लिए भेजा ट्रामा सेंटर – Varanasi News
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के विश्वसुंदरी पुल से शनिवार की देर रात पत्नी से आजिज आकर युवक गंगा पुल से छलांग लगा दिया। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचा लिया और उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया है।
.
युवक की पहचान रोहनिया थाना क्षेत्र सकहट के शुभम कुमार के रूप में हुई है। युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी रोज उससे झगड़ा करती है। जिसके कारण अजीज होकर आज गंगा पुल से छलांग लगा दी।
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस ने युवक को प्राथमिक उपचार के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की और उसके पत्नी से भी जानकारी ली गई उसके बाद उसे समझा बूझकर घर भिजवाया दिया।
पत्नी के विवाद से था परेशान
लंका थाना अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पुल से गुजर रहे राहगीरों ने बताया कि एक युवक पुल से कूदने का प्रयास कर रहा है। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर टीम पहुंची और उसे समझाया बुझाया गया उसने बताया कि वह पत्नी की लड़ाई झगड़े से परेशान था।